नया सवेरा नेटवर्क
गौतमबुद्धनगर। जिले के थाना बीटा- दो पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ के बाद चार कथित लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से अवैध हथियार, लूटी गई नकदी, कार और मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि ये बदमाश लूटपाट की दर्जनों वारदात में शामिल रहे हैं और इन बदमाशों ने तीन दिन पूर्व बुलंदशहर के रहने वाले युवक को कार में लिफ्ट देकर उसके साथ लूटपाट की थी। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोनूअंसार, अब्दुल मलिक तथा शहजाद के तौर पर हुई है।
0 टिप्पणियाँ