महुआ मोइत्रा को संसद की एथिक्स कमेटी ने भेजा समन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली. कैश फॉर क्वेरी मामले में फंसी टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सूत्रों की माने तों संसद की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए महुआ मोइत्रा को समन भेजा है. सुबह 11 बजे उन्हें कमेटी के समक्ष पेश होना है.
पेश मामले में निशिकांत दूबे ने एथिक्स कमेटी के भी सवाल का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने भविष्य में भी पूरी तरह सहयोग की बात कही. उनसे डिग्री के मामले में भी सवाल किए गए, जिसका निशिकांत दूबे ने जवाब दिया. सूत्रों के अनुसार निशिकांत दूबे ने कहा कि मामला कोर्ट में खारिज हो चुका है. अब कुछ लोग रास्ते पर खड़े हो कर चिल्ला रहे हैं.
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |