वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ नेहा और लवली का गाना 'देख के जरे पाटीदार' | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। गायिका नेहा राज और अभिनेत्री लवली काजल का नया गाना 'देख के जरे पाटीदार' रिलीज हो गया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गाना 'देख के जरे पाटीदार' रिलीज किया गया है, जिसे नेहा राज ने गाया है और इसके वीडियो में लवली काजल हैं।
लिंकः https://youtu.be/09q0_cvpOBI
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत 'देख के जरे पाटीदार' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के गीतकार अर्जुन शर्मा है, वही इसका संगीत रवि राज देवा ने दिया है। इस वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित और कोरियोग्राफर सुन्नी सोनकर हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent