जौनपुर: खुदा की रजा के लिए पैगम्बर की रजा जरूरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ईद मिलादुन्नबी का जलसा सकुशल संपंन
मुफ्तीगंज जौनपुर। आंध्र प्रदेश से आए मौलाना हबीबुल्लाह मिस्बाही ने कहा कि खुदा की रजा के लिए पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ.व की रज़्ाा होना जरूरी है। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही अल्लाह व रसूल को राजी किया जा सकता है। मुफ्तीगंज में मदरसा मोहम्मदिया में आयोजित ईद मिलादुन्नबी के जलसे को वह खिताब कर रहे थे। मौलाना मिसबाही ने कहा कि पैगम्बर के नक्शेकदम पर चल कर ही सुकून व शान्ति हासिल की जा सकती है। मदरसा अशरफिया मुबारकपुर आजमगढ़ से आये मौलाना मुफ्ती मोहम्मद रजा ने कहा कि पैगम्बर साहब ने अपने बेहतरीन किरदार से पूरी दुनिया को भाई चारा व इन्सानियत का पैगाम दिया। कहा कि पैगम्बर साहब ने कहा था कि आपका पड़ोसी भले ही किसी मजहब का मानने वाला क्यों न हो या आपका मुखालिफ ही क्यों न हो,यदि वह गरीबी व बेबसी के चलते खाली पेट सो गया तो आपका खाना हराम हो जायेगा। बेबस,लाचार,गरीब व असहायों की मदद करने वाले की खुदा मदद करता है। कुशीनगर से आये मौलाना अबुल कासिम ने कहा कि पैगम्बर की राह पर चलने वाला न तो दुनिया में और न ही आखिरत में रु स्वाई का सामना करता है। अध्यक्षता मदरसा मोहम्मदिया के सदरे मोदर्रिस मौलाना रईसुल खैरी ने किया। जलसे से पूर्व मुफ्तीगंज पुलिस चौकी के पास से बारावफात का जुलूस निकलकर बाजार भ्रमण कर मदरसे पर पहुंच जलसे के शक्ल में तब्दील हो गया। जुलूस में बेहतरीन नातिया कलाम पेश करनेवाली अंजुमनो को मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी युगल किशोर राय, एसआई वृज लाल यादव, एसआई राजाराम रंजन व पंकज राय ने स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आए हुए मेहमानों का स्वागत प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुलहक अंसारी, डॉ.शाहिद खान,सीरत कमेटी के सदर मुक्तदा हुसैन खैरी,बीडीसी अजमल अंसारी, बादशाह रिजवी,प्रधान दिलीप कुमार मोदनवाल,गुलाम सरवर,इरफान मंसूरी,नखड़ू शाह फिरोज हाश्मी एवं निसार अहमद ने किया।
![]() |
| Ad |
![]() |
| Ad |



