जौनपुर: भस्सी की उड़ रही धूल से हलकान हो रहे लोग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। नगर के पश्चिमी सिहौली चौराहे से थानागद्दी जाने वाले मार्ग पर सड़क पर डाली गयी भस्सी के उड़ने से लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। आस पास के दुकानदारों व नागरिको का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गड्ढायुक्त सड़क पर गिट्टी व भस्सी डालकर छोड़ दिया गया है। जिसके फलस्वरूप सड़क पर आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों के चलते काफी धूलें उड़ रही हैं। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर कुछ नागरिकों ने गत दिवस उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा को एक ज्ञापन देकर आवश्यक कार्यवाही करने की गुहार लगाया। जिसपर उपजिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देशित भी कर दिया हैं। उसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए हैं। लोगों का कहना है कि यदि स्थिति रही तो लोगों को सांस दमा व टीबी रोग के शिकार होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।