जौनपुर: अपराध छुपाना भी जुर्म का हिस्सा:शैलेंद्र सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को किया जागरूक
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के भिदुना स्थित दुर्गा माता मंदिर पर मिशन शक्ति नारी सुरक्षा सम्मान, नारी स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत ग्रामीण बालिकाओं को सशक्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह द्वारा जागरूक किया गया। साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर व उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि घर में बेटियां पैदा होने पर गर्व करना चाहिए। बेटियां सफलता के शिखर पर पहुंचकर घर ही नही गांव और समाज का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि छात्रायें अपनी आत्मरक्षा स्वयं करें। अगर उन्हें कोई शोहदा परेशान करता है तो वह इसकी जानकारी डायल 112 नंबर, वूमेन पावर लाइन 1090, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन या थाना पुलिस को दें, जिससे संबंधित आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर थानाध्यक्ष मीरगंज उदयप्रताप सिंह, राय साहब सिंह, राजीव कुमार सिंह प्रधान, सतीश कुमार, असरफी देबी, दुर्गावती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।