जौनपुर: माइनॉरिटी वेलफेयर सोसायटी ने मिर्जा दावर बेग को दी श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा दावर बेग की मृत्यु पिछले हफ्ते हो गई थी वो शहर के ही नही जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर एक अपनी एक अलग व्यक्तित्व के कारण जाने जाते थे। उनकी याद में एक ताजि़याती जलसे का कार्यक्रम अटाला मस्जिद के पास किया गया। जिसमे राधे रमण जायसवाल अध्यक्ष व्यापार मण्डल और शोएब अच्छु खान सचिव शाही ईदगाह कमेटी ने संयुक्त रूप से खिराजे अकीदत पेश किया और कहा की इस तरह के व्यक्तित्व का चला जाना समाज के लिए बहुत बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई नामुमकिन है। खेताब करते हुए मौलाना वसीम शेरवानी ने कहा की बिछड़ा वो कुछ इस तरह से की रु त ही बदल गई,वो एक शख्स सारे शहर को वीरान बना गया। अध्यक्षता अकरम ने व संचालन नेयाज ताहरि शेखू ने किया। संस्था  अध्यक्ष हफीज शाह ने कहा की उनकी यादों को हम लोग संजो कर रखेंगे और उनकी सिखाई बातों पर अमल करेंगें। इस मौके पर एजाज़ अहमद, मोहम्मद आसिम, मिर्ज़ा तालिब क़ज़लबाश, हाजी इमरान, हाजी सैयद फ़रोग, मास्टर शमीम, मास्टर कलीम, मास्टर वसीम, साजिद निसार, अलमास सिद्दीकी, शकील मंसूरी,फरदीन मीरपुर, मोहम्मद अफ़फान, मोहम्मद साद अज़ीम, खालिक अहमद फहीम अंसारी, उबैद अंसारी, मुन्नू हाशमी आदि लोग मौजूद रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें