जौनपुर: नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का हुआ उपचार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। पटैला गांव के रामलीला मैदान में स्थित पंचायत भवन में बुधवार को आसरा फाउंडेशन, तीर्थराज हास्पिटल और रामलीला समिति के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग रोगों से पीडि़त साढ़े तीन सौ मरीजों का उपचार व परामर्श दिया गया। शविर में स्त्री एवं प्रशूति रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिखा शुक्ला,नाड़ी एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टर राहुल सेठ, मधुमेह विशेषज्ञ डाक्टर स्पृहा सिंह और बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश शुक्ला के द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि साफ सफाई के साथ साथ जागरु कता और सावधानियां अपना कर तमाम रोगों से बचा जा सकता है। मधुमेह और उदर रोग का मुख्य कारण खानपान है। पौष्टिक गुणों और कैलेरी के आधार पर भोज्य पदार्थ लेने के साथ साथ नियमित ब्यायाम से ऐसे रोगों से बचा जा सकता है।इस मौके पर अतुल मिश्रा, राजेश पाण्डेय,विबेक,नीरज यादव,प्रदीप गुप्ता, जगदीश पांडेय,सिराज खां, संदीप अग्रहरि,बसंत लाल मौर्या, हीरालाल यादव, अवधेश साहू आदि मौजूद रहे।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |