नया सवेरा नेटवर्क
श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन
जौनपुर। शारदीय नवरात्र के अष्टमी में मां दुर्गा पूजा पंडालों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई दिखाई पड़ी। रविवार का दिन होने का चलते सुबह से ही भक्तों का मां के दरबार में मत्था टेकने के साथ साथ पूजा अर्चना का दौर देर शाम तक जारी रहा। मां शीतला चौकिया धाम में प्रात: काल से ही भक्तों का रेला दिखाई पड़ा। घंटो लाइनों में खड़े रहकर लोगों ने अपनी बारी की प्रतीक्षा की और नारियल चुनरी चढ़ाकर मन्नतें मांगी। इधर मैहर देवी मंदिर में भी भक्तों का रेला लगा रहा। देर शाम पंडालों में लोगों की भारी भीड़ पहुंचने लगी जिसे देखते हुए प्रशासन को कई सड़कों पर आवागमन डाइवर्ट करना पड़ा। लोगों ने भारी संख्या में मां की आरती की और प्रसाद वितरित किया गया। गौरतलब हो कि अष्टमी को मां दुर्गा की आठवीं शक्ति महागौरी के रूप मंे पूजा की जाती है। जिसकी उपमा शंख चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है। इनकी आयु आठ वर्ष मानी गई है। अष्टमी के उनके वस्त्र और आभूषण आदि श्वेत हैं वाहन वृषभ और चार भुजाएं हैं। नगर के ओलंदगत स्थित पंडाल में सबसे अधिक भीड़ जमा होती दिखाई पड़ी जिसके चलते आवागमन रोककर मछलीशहर पड़ाव की ओर रूट डाइवर्ट करना पड़ा। इधर ताड़तला और कोतवाली पर स्थापित पंडालों में भी शाम तक भारी भीड़ एकत्र होने लगी जिससे आवागमन रोककर शाही किला और अटाला की ओर मोड़ा गया।
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ