नया सवेरा नेटवर्क
ताला तोड़कर नकदी व आभूषण लेकर फरार
थानागद्दी जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बराई गांव के पुरवा भेडि़या में बुद्धवार की देर रात चोरों ने दो घरों को निशाने पर लेकर नकदी सहित आभूषण चुरा लें गये। मेन गेट के बाद कमरों का ताला तोड़कर अलमारी व बक्सों को खोला। घटना को अनजाम देने के बाद भाग निकले। धर्मराज यादव परिवार के साथ बाहर रहते हैं, उनके चार बेटे हैं। एक सप्ताह पूर्व उनका परिवार घर आया था और मंगलवार की शाम अपने रिस्तेदार के यहां गए थे। गुरु वार की सुबह पांच बजे के आस-पास परिवार के ही प्रशांत ने देखा की घर कर मुख्य द्वार का ताला टूटा है। यह देख उनके पैरों तले जमीन निकल गई। शोर शराब होने पर पड़ोसी पहुंचे। जानकारी पर डायल 112 और चौकी पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू की। प्रशांत ने बताया कि देर रात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ने के बाद अन्य पाँच कमरों का ताला तोड़कर, आलमारी और बक्से में रखे अस्सी हजार नकदी, आभूषण, कपड़े और बतर्न उठा ले गए। इसी रात चोरों ने राजेश पाठक के मकान के दूसरे तल पर दो कमरों का ताला तोड़ा, लेकिन उसमें उन्हें कुछ भी नहीं मिला। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत और आक्रोश है। इससे पूर्व भीतरी गांव में एक माह में छह जगह चोरी हो चुकी हैं। जिसको लेकर पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोनों घटनाओं को लेकर थानागद्दी चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली हैं चोरी का पर्दाफाश जल्दी ही किया जायेगा।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ