जौनपुर: डीजे का सीमित प्रयोग करें चौकी समितियाँ:सीआरओ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: डीजे का सीमित प्रयोग करें चौकी समितियाँ:सीआरओ  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रशासनिक अधिकारियों ने की शांति समिति की बैठक

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में गुरु वार को देर शाम भरत मिलाप शान्ति समिति की बैठक सीआरओ गणेश प्रसाद की अध्यक्षता एवं एएसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में हुई । बैठक में एसडीएम राजेश चौरसिया, सीओ अतर सिंह, विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी आलोक उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिलमुनि, महामन्त्री दीपक शुक्ल, भरतमिलाप मेला महासमिति के अध्यक्ष राजीव केशरी समेत सभी भरतमिलाप रोशनी कमेटियों एवं चौकी समितियों के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से किए जाने तथा नगर में लगे विद्युत तारों के शीघ्र बदले जाने अथवा मरम्मत किए जाने के साथ 29 एवं 30 अक्टूबर के दिन शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति किए जाने की माँग की गयी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती किए जाने की भी माँग अध्यक्ष कपिलमुनि द्वारा की गयी। सीआरओ गणेश प्रसाद ने कहा कि मेले को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सबसे पहले डीजे को नियंत्रित किया जाना आवश्यक है। सुप्रिम कोर्ट के दिशा निर्देश का पालन कराया जायेगा। एएसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक मेला आपका है यह मेला बिना आपके सहयोग के सम्पन्न नहीं हो सकता है। आप सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि इस मेले को शान्ति पूर्ण ढ़ंग से सकुशल सम्पन्न कराने में अपना सहयोग दे। एसडीएम राजेश चौरसिया ने कहा कि आप सब द्वारा जो मेले से सम्बंधित समस्याएं बतायी गयी थी उनमे से अधिकतर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है शेष अन्य समस्याएं भी समय से पहले समाप्त कर दी जाएंगी। सीओ अतर सिंह ने कहा कि सभी भरतमिलाप रोशनी कमेटियों एवं चौकी समितियों के पदाधिकारियों से यह अपील किया गया कि उनके द्वारा मेले में दूर-दराज से आए हुए दशर््ानार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय जिससे वह यहाँ से मेला देखकर वापस जाने के बाद मेले और यहाँ के लोगो के सहयोग की प्रशंसा करें। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिलमुनि ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं नगरवासियों को आ·ाासन दिया कि इस वर्ष भरतमिलाप मेले के लिए अलग से दो ट्रांसफार्मर, दो बड़े जनरेटर के साथ पूरी रात लाइट, पानी एवं साफ-सफाई समेत अन्य सभी व्यवस्था नगर पालिका की तरफ से सुचारू रूप से की जाएगी। बैठक में राजीव केशरी, दीपक शुक्ल, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, गोपाल केशरी, आलोक कुमार गुप्त, आकाश गुप्त गोलू , दुर्गेश दुबे , उमाशंकर चौरसिया , राज कुमार गुप्ता समेत समस्त भरतमिलाप रोशनी कमेटियों एवं चौकी समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अन्त में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने आभार प्रकट किया।

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*Happy Navratri & Dussehra : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर व उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नवरात्रि एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*

नया सबेरा का चैनल JOIN करें