जौनपुर: नशीले पदार्थ संग दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरु द्ध चलाए गए अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष खेतासराय चंदन राय ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर लेदरहीं स्थित नहर पर असलम पुत्र स्व.हबीब निवासी लेदरहीं और अली हुसैन उर्फ पिल्ला पुत्र अल्ताफ निवासी मेहियापार थाना अहीरौला जनपद आजमगढ़ को भदैला स्थित नहर से पचास व पैतालिस ग्राम नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनके ऊपर पहले से आपराधिक मुकदमे खेतासराय और आजमगढ़ में दर्ज हैं जो पूर्व में गौ तस्करी समेत अन्य गम्भीर मामलों में जेल जा चुका है। टीम में महंगू यादव,अनिरु द्ध सिंह आदि शामिल रहे।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent