नया सवेरा नेटवर्क
हिंदुस्तान सिविल सोसाइटी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
जौनपुर। हिंदुस्तानी सिविल सोसाइटी के नेतृत्व में जय किसान आंदोलन, मानवाधिकार संगठन द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। जिसमें मांग की गई की संयुक्त राष्ट्र संघ, इजराइल फिलिस्तीन के मुद्दे पर विस्थापित हो रहे नागरिकों के जान -माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। नागरिक समाज ने मांग की है कि स्कूलों, अस्पतालो पर बमबारी बन्द किया जाए। अस्पताल में वैसे भी घायलों का आपरेशन बिना बिजली के हो रहा है। कहीं-कहीं. बिना बेहोशी की दवाओं के आपरेशन किया जा रहा है। दुनिया के सभी बड़े देश अपनी आक्रामक रवैया के कारण अपना नैतिक आधार खो चुके हैं। ऐसे में इजरायल के आक्रमण को कौन रोकने का साहस कर सकता है। अमेरिका युद्ध रु कवा सकता है लेकिन वह स्वयं ही हथियार बेचकर अपना बाजार तैयार कर रहा है। इस पर वि·ा समुदाय भी कुछ खास नहीं कर पा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ भी अपनी प्रासंगिकता खो रहा है, क्योंकि वह फिलिस्तीन की नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं खाना-पानी, दवाएं और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा देने में अक्षम साबित हो रहा है। इस अवसर पर अ·ानी कुमार यादव,अमन कश्यप, प्रवेश कुमार,एडवोकेट प्रहलाद कुमार, डॉ सूबेदार,रामकेश यादव, अतुल कुमार आदि ने मांग किया कि फिलिस्तीन के नागरिकों के खिलाफ इजरायल द्वारा हो रही एक तरफा कार्रवाई को रोका जाए तथा वि·ा शांति के माध्यम से मानवता का उद्धार किया जाए।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
Ad |
0 टिप्पणियाँ