जौनपुर: रोडवेज बस की चपेट में आने से किशोर की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे खाई में गिरी
शाहगंज जौनपुर। रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। अनियंत्रित रोडवेज बस किशोर को कुचलती हुई सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। हादसा लखनऊ बलिया राजमार्ग पर स्थित बड़ौना गांव के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक लखनऊ बलिया राजमार्ग पर शाहगंज नगर के पश्चिमी छोर पर स्थित बड़ौना गांव निवासी भगौती प्रसाद यादव का बेटा आयुष (13) सड़क किनारे एक गुमटीनुमा दुकान पर टॉफी खरीदने गया था। इसी दौरान अमेठी डिपो की एक रोडवेज बस सुल्तानपुर की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार की वजह से चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे टॉफी खरीद रहे किशोर आयुष को रौंदता हुआ गड्ढे में उतर गया। हादसे में किशोर की मौत से कोहराम मच गया। बस में सफर कर रहे कुछ यात्रियोंको हल्की चोटें आर्इं। सड़क किनारे खड़ी कुछ साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

