जौनपुर: बच्चियों के लिए सुरक्षा कवच हैं कराटे:रामजन्म | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। कोतवाली प्रभारी रामजन्म यादव ने कहा कि बच्चियों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में कराटे बहुत ही अच्छा साधन है। बच्चियों को चाहिए कि अपनी सुरक्षा करने हेतु कराटे खेल को जरूर खेलें। तथा खेल के दुनिया में अपना व अपने देश - प्रदेश का नाम रौशन करें। नार्मल स्कूल के प्रांगण मे के डी स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण प्रथम सत्र का उद्घाटन समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि कोई भी लक्ष्य छोटा बड़ा नहीं होता। अगर इरादे नेक व हौसले बुलंद हो तो बड़ी सी बड़ी मंजिल हासिल की जा सकती है। इस अवसर पर महिला एसआई आरती ने सभी कराटे खिलाडि़यो को खेल के साथ पढ़ाई पर भी बल देते हुए पेन वितरण किया। एस आई शिव कुमार सिंह ने भी खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर कोच व्यस्थापक सुबाष यादव फौजी, कोच ट्रेनर सोनू यादव, अजय यादव, वकील अंसारी ,अजय सिंह,आदि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर छोटे व बड़ी बच्चियों ने बेहतरीन कराटे खेल का प्रदशर््ान कर सबका दिल जीत लिया।