जौनपुर: किसानों को प्रशिक्षण के लिए कृषि उपनिदेशक ने किया रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन/आत्मा योजनांतर्गत अंतर्जनपदीय कृषक भ्रमण कार्यक्रम के लिए कृषि विभाग के सौजन्य से गुरु क्षेत्र फाउंडेशन द्वारा 50 किसानों को प्रशिक्षण के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी वि·ाविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या में तीन दिवसीय ट्रेनिंग और दो दिवसीय कृषक परिभ्रमण कार्यक्रम के लिए 10 से 12 अक्टूबर, 2023 तक 50 किसानों को कृषोन्नित और प्रशिक्षण के लिए कृषि विभाग कार्यालय के मुख्य द्वार से उपनिदेशक हिमांशु पांडेय और सहायक उपनिदेशक अंजनी उपाध्याय द्वारा गुरु क्षेत्र फाउंडेशन मैनेजमेंट कमेटी सहित 50 कृषकों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संस्था के प्रबंध अधिकारियों ने बताया कि कृषकों के सेहत का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है जिसके लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था बस में की गई है। जिसके दौरान 50 कृषकों सहित संस्थापक आलोक उपाध्याय, संरक्षक इंद्रदमन उपाध्याय, सह संरक्षक जयप्रकाश उपाध्याय, संस्थाध्यक्ष विमलेश उपाध्याय, सचिव शुभम चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष ज्ञानती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
| Advt. |


