जौनपुर: लेखपाल को एंटी-करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर पांच हजार लेने का आरोप
मडि़याहूं जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव के लेखपाल को शनिवार की दोपहर में 5 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरौना गांव निवासी प्रभुनाथ सरोज से उनके गांव के लेखपाल सत्येंद्र दत्त द्विवेदी उनकी ही जमीन पर कब्ज़ा दिलाने के नाम पर 5 हजार रूपये की रि·ात मांग रहे थे जिसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो वाराणसी से की थी। जिसके आधार पर टीम प्रभारी नीरज सिंह ने शुक्रवार की दोपहर मछली शहर रोड स्थित हनुमान बिल्डिंग के पास से प्रभु नाथ सरोज से लेखपाल को घूस लेते समय गिरफ्तार कर लिया। टीम ने लेखपाल को कोतवाली ले जाकर केमिकल लगे नोट को जब लेखपाल का हाथ धुलवाया तो उनका हाथ गुलाबी हो गया। टीम की तहरीर पर पुलिस ने लेखपाल के विरु द्ध सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक सहबीर सिंह, निरीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र राय, विशाल उपाध्याय, सुमित कुमार भारती, आरक्षी विनोद कुमार, सूरज गुप्ता शामिल रहे।