जौनपुर: ग्रामीणों ने घटिया पैचिंग का लगाया आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डोभी जौनपुर। क्षेत्र अंतगर्त चंदवक-हरिहरपुर पीच रोड गड्डे में तब्दील हो गया है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा ग्रामीण सड़कों को गड्डा मुक्त करने के विभागीय आदेश को ठेंगा दिखाते हुए घटिया पैचिग करने का आरोप ग्रामीणों नें लगाया। निर्माणकार्य को रोकते हुए ग्रामीणों नें जेई मंजूर आलम से मेंठ की शिकायत करते हुए कहा गया कि वें गड्डों को ठीक से नही भरवा रहे हैं। गड्डों में पत्थर की गिट्टी बिना डाले ही डामर डाला जा रहा है जिसकी कुटाई ठीक से नही होने के कारण सड़क की पैचिग दों दिन में ही उखड़ जाएगी। वही सड़क के टूटे बार्डर लाईन का मरम्मत नही किये जाने से सड़क दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता। जेई पीडब्लूडी नें कहा कि हम मौके पर जाएंगे , जैसा आदेश है वैसा कार्य किया जाएगा। वही ग्रामीणों नें उक्त सड़क पर प्रशासन की उदासीनता का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि चंदवक गोमती पुल पर भारी वाहनों का आवागमन रोके जाने के कारण निजी व सरकारी बस व ट्रक इसी मार्ग से अवैध आवागमन कर रहे हैं। जिसके चलते यह ग्रामीण लिंक रोड काफी जर्जर हो गया है। लोगों नें जिलाधिकारी एवं निर्माण विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त मार्ग के नवीनीकरण कि मांग की है।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |