मुंबई: आदर्श शिक्षिका आसीस शुक्ला का प्रतिष्ठित लोगों ने किया सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा महापौर पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती आसीस शुक्ला के सम्मान में तमाम प्रतिष्ठित संगठनों एवं शुभेक्षुओं ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। विदित हो कि श्रीमती शुक्ला अपने कर्तव्य के प्रति सदैव तत्पर रहते हुए नवाचार विधियों के माध्यम से अपने विद्यार्थियों में शिक्षा को रुचिकर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए कार्यरत रहती हैं। अभिनंदन समारोह में विशेष रूप से महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्रीनारायण तिवारी, अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अशोक दुबे, राष्ट्रीय महासचिव फूलचंद्र दीक्षित(एन सी पी मुंबई महामंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, शरद पवार गट), राष्ट्रीय संयोजक डॉ अंबरीश दुबे (चेयरमैन रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़ मिर्जापुर) उमाशंकर पांडेय संचालक मेट्रो हैस्पिटल,थाने, सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसाय जगत से जुड़े पंकज मिश्रा, तमाम गणमान्य नागरिक, पारिवारिक सदस्यों एवं मित्रों ने उपस्थित होकर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए अभिनंदन किया और अपनी शुभकामनाएं दीं।