जौनपुर: राम-रावण युद्ध देखने को उमड़ा जन सैलाब | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ऐतिहासिक विजयदशमी का मेला सम्पन्न
केराकत जौनपुर। स्थानीय नगर का ऐतिहासिक विजयादशमी का मेला रविवार को देर शाम सकुशल सम्पन्न हो गया। मेले मे नार्मल स्कूल के मैदान पर उस समय हजारों लोग उमड़ पड़े जब राम -रावण का युद्ध शुरू हो गया। घंटो चले इस युद्ध के हजारों लोगों की निगाहंे गवाह बन गयी। राम द्वारा चलाये गये बाण से रावण केअंत होता देख गगन भेदी जय श्रीराम के नारों से वातावरण गूँज उठा। अंत में रावण रूपी पुतले को आग से जलाकर नष्ट कर दिया गया। जहां गोलू पान्डेय प्रभू श्री राम ,शिवम गिरि लक्ष्मण,विनोद गिरी हनुमान ,हर्ष गिरि मां सीता एवं महेश शर्मा ने रावण का रूप धारणकर अपने किरदार को बखूबी निर्वहन किया। जो काफी प्रशंसनीय रहा। जिसकी प्रशंसा करते हुए लोग सुने गये। इस अवसर पर नगर के मुख्य मार्ग,स्टेशन रोड ,तहसील मार्ग, सरायबीरू सुल्तानपुर मार्ग पर सजी विभिन्न दुकानों पर मेले मे पच्चासो गाँवों सेआये हुए महिलाओं, पुरूषों, युवको व बच्चों ने सामानो की जमकर खरीदारी की।तथा मेले का आनंद लिया।मेले में रामलीला नाटक समिति के प्रबंधक सुशील पटवा,अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, कार्यकारिणी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रबंधक राजकुमार सेठ उर्फ छोटू, निदेशक धनंजय गुप्त, पूर्व चेयर मैन विजय कुमार गुप्त, चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू, सुरेश गुप्त, कमला यादव,राजू उपाध्याय, एवं कृष्ण कुमार सोनी आदि का योगदान सराहनीय रहा। सीओ गौरव कुमार शर्मा केराकत के दिशानिर्देशन में केराकत कोतवाली प्रभारी रामजन्म यादव, केराकत के सभी सब इन्सपेक्टर, चंदवक, जलालपुर व गौराबादशाहपुर थाने के प्रभारी, पुलिस बल व पीएसी जवानों के साथ चक्रमण करते दिखे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |