जौनपुर: दुर्गा पूजा समितियां, विद्युत तार के नीचे न बनाएं पंडाल:एसडीओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पंडाल स्थापना से पहले विद्युत लाइन से दूरी अवश्य बनाएं
मीरगंज जौनपुर। नवरात्रि व दशहरा में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विद्युत उपकेंद्र मछलीशहर से जुड़े गांव, बाजारों व चौराहो पर बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल के समितियों से आग्रह किया है कि हाईटेंशन लाइन के नीचे पंडाल व दुर्गा प्रतिमा स्थापित नही करें। विद्युत उपकेंद्र अधिकारी आदित्य मार्कण्डेय ने दुर्गापूजा पंडालो में बिजली के तारो से कोई हादसा न हो इसलिए उन्होंने समितियों के पदाधिकारियों से अपील किया है कि आप की सुरक्षा को लेकर विद्युत विभाग सतर्क है। पंडालो में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं और पंडाल गेट सजावट के दौरान यह विशेष ध्यान दे कि कही ऊपर से बिजली विभाग का हाई टेंशन तार तो नहीं गुजरा है। साथ यह भी देख ले कि पंडाल के निकट कही ट्रांसफ़ार्मर तो नहीं स्थापित है। पंडाल व दुर्गा प्रतिमा स्थापना से पहले लाइन से दूरी अवश्य बनाएं। उन्होंने रामलीला समितियों से भी आग्रह किया कि रामलीला मंच के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा हो तो इसकी लिखित जानकारी उपकेंद्र पर अवश्य दे, जिससे उक्त समस्या का समाधान किया जा सके।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |