जौनपुर: पुलिस की सक्रियता से गायब बच्चा आठ घंटे में बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
काशी विश्वनाथ ट्रेन में बैठकर पहुंचा था प्रतापगढ़
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के सेमरी डिहवा से रविवार की अपरान्ह रहस्यमय ढंग से गायब हुआ बच्चा पुलिस की सक्रियता से 8 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया गया। देर रात 11 बजे मीरगंज की जंघई पुलिस चौकी इंचार्ज रामविलास प्रतापगढ़ से बरामद कर स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों के अनुसार जंघई से मुंगराबादशाहपुर मार्ग पर रविवार को 12 वर्षीय अनिकेत पुत्र राजेश कुमार मौर्य टहल रहा था कि दोपहर 2 से 3 के बीच वह अचानक गायब हो गया। चर्चा रही कि किसी बाइक सवार ने उसे अगवा कर लिया है। खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया था। शाम को स्वजनो से तहरीर पाकर मीरगंज पुलिस सक्रिय हो गई। फोटो को आस पास के जिलों में विभागीय तौर पर भेज कर सहयोग की मांग की गई थी। रात 8 बजे किसी अज्ञात ने स्वजनो को बताया कि आपका बेटा प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर बैठा है। आप ले जाएं। सूचना पाकर स्वजनों समेत ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार गुप्ता एस आई रामविलास उसे रात 11 बजे सकुशल बरामद कर घर ले आए। गायब बालक मुंगराबादशाहपुर के एक विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र है। उसने बताया कि मां के डाट से नाराज होकर वह पैदल जंघई जंक्शन पहुंचा और वहां से काशी वि·ानाथ ट्रेन में बैठकर प्रतापगढ़ पहुंच गया। किंतु घर वालो की याद आने पर प्रतापगढ़ स्टेशन पर उतर गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज उदय प्रताप सिंह ने बताया कि घर से गायब बालक को बरामद कर सुरक्षित स्वजनों को सौंप दिया गया।

