नया सवेरा नेटवर्क
मां शीतला दुर्गा पूजा समिति द्वारा अयोजित हुआ कार्यक्रम
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के कुडि़यारी गांव में नवरात्र सप्तमी के अवसर पर देर रात डांडिया नृत्य, कृष्ण-सुदामा व नवदुर्गा झांकी प्रस्तुत कर नन्हें बच्चों ने भक्तों का मन मोह लिया। मां शीतला दुर्गा पूजा समिति कुडि़यारी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से डांडिया कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रमोद चौहान ने अपने सम्बोधन कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें हमारी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं। जिस प्रकार से आज यहां ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभागी हैं उनको देखकर लगता है हम कितने भी पाश्चात्य हो जाएं लेकिन हमारी संस्कृति हमसे कभी अलग नहीं हो सकती। गरबा खेलते हुए प्रिया गौड़ व दिशा शर्मा की जोड़ी ने लोगो को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। उनकी टीम ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सभी को प्रोत्साहित किया। भक्ति गीत, गुजराती बीट्स तो कभी बॉलीवुड हिपहॉप सॉन्ग संगीत की धुन पर डांडिया की खनक सभी का मन मोह रही थी। राधा-कृष्णा थीम, फैंसी ड्रेस, पंजाबी थीम, गुजराती थीम पर प्रतिभगियों ने गरबा डांडिया प्रस्तुत कर विंध्य की धरा को गरिमामय बना दिया। संचालन रेडियो कलाकार शिवा शर्मा व आलोक सिंह ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष अजय सैनी, संदीप जायसवाल, पुनीत चौहान, शुभम सिंह, आलोक सिंह, विक्की माली, राकेश माली, शिवा शर्मा, बीरू शर्मा, अनूप जायसवाल, सूरज जायसवाल, राजकुमार सोनी, गोविन्द सोनी आदि भक्त मौजूद रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ