नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। रामलीला जैसे आयोजन भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाते हैं। उक्त बातें प्रसिद्ध देवी व लोकगीत गायक पंकज सिन्हा ने शनिवार की रात कबूलपुर की रामलीला के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि लगातार 76 वर्षों से प्रभु श्रीराम के चरित्र का मंचन करके श्री दया नारायण लीला समिति ने आदशर््ा समाज के निर्माण की दिशा में सराहनीय काम किया है। विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध गायिका शैली गगन ने कहा कि ऐसे समारोह में खुद की सहभागिता करना मेरे लिए बेहद सुखद है। उन्होंने प्रभु श्रीराम के चरित्र को अनुकरणीय बताया। समारोह में इन दोनों कलाकारों ने चला चौकियां धाम व बम बम बोल रहा है काशी गीत की धमाकेदार अंदाज में प्रस्तुति कर दशर््ाकों का मन मोह लिया। उसके बाद सीता मैया ,लवकुश कांड रामलीला का मंचन किया गया। राम की भूमिका उमानाथ यादव,लक्ष्मण भूपेश श्रीवास्तव, सीता दीपक चौहान,भरत दिनेश जायसवाल,शत्रुघ्न अंकित श्रीवास्तव, हनुमान प्रिंस श्रीवास्तव आदि ने निभाई। समिति के सरंक्षक बंस नारायण सिंह,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने अतिथियों का अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत किया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ