मुंबई: चुनाव को लेकर फडणवीस ने विस्तारकों को दिया सफलता का मंत्र | #NayaSaveraNetwork

#DailyNews,#Jaunpur News Portal,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur today live news,Jaunpur updates,

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। आगामी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा 2 अक्टूबर को दादर स्थित मुंबई भाजपा कार्यालय में लोकसभा और विधानसभा विस्तारकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग और कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने किया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपस्थित विस्तारको को सफलता के कई मंत्र बताए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में क्रियान्वित देश और प्रदेश की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और अन्य उपलब्धियां की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है। साथ ही वंचित लोगों की जानकारी हासिल करके उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षण के सुंदर आयोजन के लिए महाराष्ट्र प्रदेश विस्तारक योजना के संयोजक तथा महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को विशेष धन्यवाद दिया।

#DailyNews,#Jaunpur News Portal,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur today live news,Jaunpur updates,

इस अवसर पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट अशीष शेलार, प्रदेश महामंत्री विजय चौधरी, विक्रांत पाटील, श्रीमती माधवी नाईक, विस्तारक योजना के पालक रघुनाथ कुलकर्णी समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

इस बारे में जानकारी देते हुए कृपाशंकर सिंह ने बताया कि  उन्होंने महाराष्ट्र में 288 विधानसभा विस्तारको और 48 लोकसभा विस्तारकों की नियुक्ति की है, जिनमें से 268 विधानसभा विस्तारक और 41 लोकसभा विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि हर विस्तारक को एक वर्ष तक अपने दिए गए क्षेत्र में रह कर उसे क्षेत्र का ध्यान से निरीक्षण करना होता है। वहां पार्टी के सकारात्मक प्रभाव की जानकारी हासिल करने के साथ-साथ कमियों से भी पार्टी को अवगत कराकर उसका निवारण करने का प्रयास किया जाता है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें