नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर पालिका जी- दक्षिण विभाग के सासमीरा, प्रभादेवी, आर.सी.एच वरली बीबीडी चाल एवं जिजामाता नगर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मलेरिया एवं डेंगू से बचने हेतु जनजागरण अभियान चलाया गया। जिसमें बैनर व पोस्टर को सार्वजनिक स्थलों, सुलभ शौचालयों एवं विद्यालयों में लगाये गये तथा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों सहित एमबीए के छात्रों एवं नागरिकों को मलेरिया एवं डेंगू कैसे फैल रहा है तथा उससे कैसे बचाव किया जा सकता है जैसी जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम का संयोजन एवं मार्गदर्शन मनपा जी-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेन्द्र वि. मोहिते एवं मलेरिया पीसीओ प्रशांत कांबले का रहा तथा सहयोग डॉ प्रियंका भोये, डॉ अमोल दरोई,डॉ ओमकार चोचे, डॉ प्रज्योत चौहान का रहा।
उक्त कार्यक्रम में अतुलनीय सहयोग सामाजिक विकास अधिकारी राजेश सुरवाडे एवं संनि. निरिक्षक सुनील मोरे, चैतन्य रावल तथा स्वच्छता निरीक्षक विजय सिंह रावराणे, एस.ओ. संजय कुमार भालेगरे का मुख्य रूप से था।जिजामाता नगर, प्रेम नगर, सिद्धार्थ नगर, सासमीरा इंस्टीट्यूट, सासमीरा रोड, वरली बीडीडी चाल, प्रभादेवी के सभी सार्वजनिक स्थलों, शौचालयों, सोसाइटी एवं झोपड़पट्टियों में बैनर-पोस्टर चिपकाने के साथ-साथ जनजागरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य केंद्रों के डाक्टरों, आशा व परिचारिकाओं तथा समन्वयकों की उपस्थिति देखी गई। सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र के गावड़े मार्केट सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बैनर पोस्टर लगे।जिसमें पीएचएन रत्ना गावड़े, एएनएम लता परदेशी, प्रियंका कदम, सिद्धि राऊत, समन्वयक मारुति पाटील, चंदू कडू एवं आशा कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य किया।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ