इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन से मिली कंगना रनौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर अपनी बात रखी है। कंगना ने इजराइल को सपोर्ट करते हुए हमास को आधुनिक रावण बताया है। एक्ट्रेस ने दिल्ली में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात की। जिसकी तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
- कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्में
बात करें कंगना रनौत के वर्कफ्रंट कि तो एक्ट्रेस आरएसवीपी द्वारा निर्मित फिल्म ‘तेजस’ में आईएएफ ऑफिसर तेजस गिल की भूमिका में नजर आएंगी। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन कंगना ने खुद किया है।