जौनपुर: जरूरतमंदों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना सरकार का उद्देश्य: रमेश | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: जरूरतमंदों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना सरकार का उद्देश्य: रमेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन। विधायक रमेश सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर जरूरत मंद परिवारों तक मूल भूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। सड़क, बिजली, पानी, आवास, शौचालय, शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा जैसी प्राथमिक आवश्यकता की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों तक सीधा पहुंच रही है। उक्त बातें उन्होंने रविवार को पटैला बाजार से रसूलपुर तक सड़क मार्ग का शिलान्यास करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि यह 1.2 किमी मार्ग 34 लाख रुपए खर्च कर गुणवत्ता युक्त नया बनाया जायेगा। इसके अलावा क्षेत्र के दर्जन भर अधिक टूटे फ़ूटे संपर्क मार्गो का नव निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार धर्म जाति और मजहब से उठकर सिर्फ विकास का काम कर रही है। प्रदेश में गुण्डा, माफायाओं से निर्भय होकर ब्यापारी, किसान, छात्र और महिलाएं अपना काम कर रही है। जिसका परिणाम है आधी आबादी जो घर के भीतर कैद रहती थी। आज स्वतंत्र रूप से नौकरी व ब्यवसाय कर रही हैं। 

इस मौके पर अजीत सिंह, वंशबहादुर पाल, रंगीले विश्वकर्मा, पप्पू सिंह ठेकेदार, राजू सिंह, कामेश्वर उपाध्याय, अन्नू दूबे, परवेज अहमद, अब्दुल खां, राजेश यादव, गिरीश मौर्या, गौरव रिगन, बैजनाथ यादव, सूरेश यादव, अशोक निगम, अमरनाथ मिश्रा, सत्यनारायण बिनद आदि मौजूद रहे।


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*Happy Navratri & Dussehra : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें