जौनपुर: साहू कल्याण समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: साहू कल्याण समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • शिक्षा से ही होगा समाज का उत्थान: सांसद

जौनपुर: साहू कल्याण समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। साहू कल्याण समिति ने साहू धर्मशाला सभागार में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उच्च अंक प्राप्त करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं के सम्मान के लिए 28वें प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें राज्यपाल से सम्मानित गोल्ड मेडलिस्ट मुस्कान साहू, कांस्य पदक विजेता सोनाली गुप्ता सहित जनपद जौनपुर के नगर निकाय चुनाव में निर्वाचित जौनपुर, मुंगरा बादशाहपुर, केराकत, बदलापुर, शाहगंज, मड़ियाहूं के सभासदों तथा विभिन्न समाजसेवियों को सम्मानित किया।

जौनपुर: साहू कल्याण समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता, संस्थाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त, मुख्य वक्ता डॉ. डीसी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, डॉ सार्थक, डॉ  अंकला गुप्ता, कवि अरविंद कुमार साहू, राधेश्याम गुप्ता, स्वागताध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता, सखी वेलफेयर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, अरविंद बैंकर, राजेश गुप्ता पत्रकार आदि ने महात्मा गांधी के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि सभी शिक्षार्थियों को पूरी लगन एवं कर्मठता के साथ शिक्षा अर्जन करना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही हर प्रकार के ताले की चाबी है, बिना शिक्षा के समाज का विकास नहीं हो सकता।

जौनपुर: साहू कल्याण समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

मुख्य वक्ता डॉ. डीसी गुप्ता ने जनपद में साहू समाज के राजनीतिक शून्यता पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि साहू समाज की भारी संख्या के बावजूद जनपद में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की संख्या अत्यंत कम है, जिस पर विचार करने की आवश्यकता है। साहू कल्याण समिति ने समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाजसेवियों  राजेश कुमार दिव्यांग एवं असहाय सेवा, दिलीप तिवारी कोविड में मिशन जिंदगी अभियान, गौरव भगत रक्तदान एवं गो सेवा, लायंस क्लब गोमती जौनपुर द्वारा रामघाट पर बैठने की उचित व्यवस्था, रोटरी क्लब द्वारा गोलोक वासियों के दाह संस्कार के लिए रामघाट पर सेड का निर्माण आदि को सम्मानित किया।

जौनपुर: साहू कल्याण समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

कार्यक्रम में संतोष प्रकाश साहू द्वारा भारत में आजादी के पूर्व से स्वतंत्रता आंदोलन में प्रयुक्त झंडे के इतिहास के बारे में रचित अनु स्मारिका का विमोचन किया। रायबरेली की प्रसिद्ध गायिका सुश्री एंजेल साहू ने विभिन्न मधुर गीतों से उपस्थित सभी का मन मोह लिया। अंत में संस्था के सदस्यों ने सभी अतिथियों और समाज के प्रमुख लोगों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। 28 वें प्रतिभा सम्मान समारोह में डॉ. चंद्रसेन गुप्ता, नन्हकऊ गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, तेज बहादुर गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविंद साहू, गांधी रमेश साहू रायबरेली, महेंद्र साहू खुटहन आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी के प्रति आभार महामंत्री संजय गुप्ता एडवोकेट तथा कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने व्यक्त किया।

जौनपुर: साहू कल्याण समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork


इस अवसर पर दिनेश टंडन, सोमेश्वर केसरवानी, नीरज जी महाराज, दुर्गा प्रसाद साहू, जगदीश साहू, लालजी गुप्ता, राम नारायण साहू मछलीशहर, चंद्रसेन गुप्ता, रामेश्वर साहू, संजीव साहू, श्याम मोहन अग्रवाल, ब्रह्मेश शुक्ला, आशीष गुप्ता आशु, दिलीप शुक्ला, योगेश, सिद्धार्थ, अर्पित, घनश्याम साहू, जयप्रकाश गुप्त मानिकला, सुधांशु गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, पवन साहू, प्रदीप साहू, जियाराम साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

जौनपुर: साहू कल्याण समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: साहू कल्याण समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork



जौनपुर: साहू कल्याण समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें