जौनपुर: चौकियां धाम कुष्मांडा स्वरूप देवी मां का दर्शन करने लगीं लंबी कतार | #NayaSaveraNetwork

शीतला चौकियां धाम कुष्मांडा स्वरूप देवी मां का दर्शन करने लगीं लंबी कतार | #NayaSaveraNetwork#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur updates,

नया सवेरा नेटवर्क

बिपिन सैनी 

जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन दिन शीतला चौकिया धाम में माँ के कुष्मांडा स्वरूप के दर्शन को भक्तगड़ दिनभर डटे रहे। उधर भोर साढे चार बजे  मातारानी जी का दरबार खुलने के पश्चात माँ कि आरती पूजन किया गया। भक्तगण कतार लगाकार माँ के दर्शन के लिये आरती समाप्त होने का इंतजार करते रहे। आरती हो जानें के बाद जैसे ही मंदिर पुजारी शिव कुमार पंडा व जय नारायण पंडा ने मुख्य कपाट खोला।दर्शन पूजन के लिये भक्तो का हुजूम उमड़ पड़ा।आचार्यों ने बताया कि कुष्मांडा देवी को सौभाग्य कि देवी कहा जाता है।माँ के इस स्वरूप कि विधि पूर्वक पूजन करने से भक्तों के सभी कष्ट दुर होते है।

सौभाग्य कि प्राप्ति होती है। चौकिया धाम में दिनभर घंट, घड़ियाल की ध्वनि गुञ्जायमान होती रही। महिलाओ ने कडाहि कर माँ को हलवा, पूड़ी, नारियल, चुनरी का चढ़ावा चढ़ाया। तत्पश्चात भक्तगण तालाब किनारे स्थित काल भैरव का दर्शन पूजन किये। मान्यता है की शक्तिपीठ का दर्शन करने के बाद काल भैरव का दर्शन करने से आराधना सम्पूर्ण मानी जाती है।

 दिनभर नौनिहालों का मुंडन तथा जनेऊ संस्कार होता रहा। मेला परिषद क्षेत्र भूले बिछड़े को मिलाने के लिए मन्दिर के मुख्य द्वार पर पुलिस कंट्रोल रूम खोया पाया केंद्र बनाया गया है जिससे भीड़ में भूले, बिछड़े हुए दर्शनार्थियो के परिजनों से मिलाने में काफी मदद मिल रही है। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस, पीएसी, बल तैनात रही।

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*Happy Navratri & Dussehra : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*व्यवसायी और समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें