BREAKING

जौनपुर: भारत विकास परिषद शौर्य ने आयोजित की वृहद भारत को जानो प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork


जौनपुर: भारत विकास परिषद शौर्य ने आयोजित की वृहद भारत को जानो प्रतियोगिता  #Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur updates,

नया सवेरा नेटवर्क

  • शौर्य शाखा द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता राष्ट्रहित में एक सराहनीय प्रयास: डॉ. सुभाष सिंह

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य शाखा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में तथा डा. अरुण मिश्र हरे कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से भारत को जानो प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का भव्य समारोह मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। 

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष सिंह जिला संघ चालक (आरएसएस), विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. अजय द्विवेदी डीन प्रबंध संकाय पूर्वांचल विश्वविद्यालय तथा नगर शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह के हाथों भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

जौनपुर: भारत विकास परिषद शौर्य ने आयोजित की वृहद भारत को जानो प्रतियोगिता  #Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur updates,

इसके पश्चात महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव के द्वारा वंदे मातरम गीत गाया गया। अध्यक्ष डॉ. संदीप पांडेय द्वारा निर्णायक मण्डल के रूप में उपस्थित अवधेश गिरी, डा. पंकज सिंह, जयशंकर सिंह, डा. राजेश, अतुल जायसवाल तथा नारायण चौरसिया का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शौर्य शाखा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने संघ की पंचमुखी कार्य योजना कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वभाव का जागरण तथा नागरिक कर्तव्य के विषय में विस्तार से बताया। विशिष्ठ अतिथि प्रो. अजय द्विवेदी ने भारत को जानो इस विषय पर सम्पूर्ण भारतवर्ष की सांस्कृतिक गतिविधियों साथ ही साथ आधुनिक तकनीकि पर भी विस्तृत चर्चा की। 

जौनपुर: भारत विकास परिषद शौर्य ने आयोजित की वृहद भारत को जानो प्रतियोगिता  #Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur updates,

विशिष्ठ अतिथि डा. आनन्द सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज इस प्रतियोगिता में जो बच्चे स्थान न प्राप्त कर सके उनको निराश नहीं होना चाहिए उन्होनें अपने अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है जो स्वागत योग्य है। संस्थापक अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने कहा कि भारत को जानो इस प्रतियोगिता में शौर्य शाखा के प्रयास से कुल 22 विद्यालय के 1460 बच्चों ने प्रतिभाग किया है, जो अभी तक पूरे काशी प्रान्त में सर्वाधिक संख्या है, उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से कुल चुने गये 105 छात्रों ने मुख्य परीक्षा में प्रतिभाग किया है जिसमे से आज विजेता का निर्णय किया जायेगा। संस्था द्वारा प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 11 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 51 सौ रुपये, तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 21 सौ रुपये दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि दायित्व ग्रहण से लेकर अपने हर कार्यक्रम में शौर्य शाखा ने प्रान्त क्षेत्र और राष्ट्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये है। जिला समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

जौनपुर: भारत विकास परिषद शौर्य ने आयोजित की वृहद भारत को जानो प्रतियोगिता  #Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur updates,

प्रकल्प प्रमुख आनन्द अस्थाना तथा सह प्रकल्प प्रमुख संदीप चौधरी ने कहा कि अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के मार्गदर्शन में हम सब उनके साथ खड़े है। प्रतियोगिता की समाप्ति पर निर्णायक मण्डल द्वारा विजेताओं की उद्घोषणा की गई। जिसमें डी.बी.एस. इण्टर कालेज के छात्र अनन्त प्रकाश मौर्य, निखिल मिश्रा को प्रथम पुरस्कार, डी.बी.एस. इण्टर कालेज के ही वैष्णवी मिश्रा, अंशिका तिवारी को द्वितीय पुरस्कार तथा टी.डी. इंटर कॉलेज के अंकिता सोनी व विद्या दुबे को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। 

इस कार्यक्रम में डा. मनोज वत्स, ब्रम्हेश शुक्ल, संतोष त्रिपाठी, धर्मवीर मोदनवाल, दिलीप शुक्ल, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण तिवारी, विमल सिंह, अनिल गुप्ता, ऋषिकेश दूबे, जर्नादन पाण्डेय, प्रमोद सैनी, डा. अमरनाथ पाण्डेय, चन्द्रशेखर निषाद, प्रशान्त सिंह लकी, राजीव श्रीवास्तव, अवनीश यादव, अनिल सिंह, सुजीत यादव, राहुल अग्रहरि, देवी सेवक शुक्ल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हर्षित गुप्ता ने किया तथा संस्था के सचिव डा. आनंद प्रकाश ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*Happy Navratri & Dussehra : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें