जेल में बंद तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी फिर हुए अस्पताल में भर्ती | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चेन्नई। जेल में बंद तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को फिर से चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह दूसरी बार है जब चार महीने में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि सेंथिल बालाजी जून 2023 से ईडी की हिरासत में हैं।


  • सेंथिल बालाजी पर आरोप'

पुझल जेल में बंद बालाजी मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में बिना विभाग के मंत्री बने हुए हैं, ईडी ने आरोप पत्र में आरोप लगाया कि तत्कालीन मंत्री वी. सेंथिल के कार्यकाल के दौरान बालाजी, परिवहन विभाग में पूरी भर्ती एक ‘भ्रष्ट भर्ती’ में बदल दी गई थी। सेंथिल बालाजी, जो उस समय तमिलनाडु के बिजली, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे, उनको बाद में बिना विभाग का मंत्री बनाया गया था। बता दें कि उन्होंने यह घोटाला तमिलनाडु में पिछले एडीएमके कार्यकाल में मंत्री के रूप में कार्य करते हुए किया था।


  • डीएमके ने लगाया था आरोप

14 जून, 2023 को, उनके आवास पर छापेमारी के कुछ घंटों बाद, सेंथिल बालाजी ईडी की जांच के दायरे में आ गए और हिरासत में लेने से पहले, सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तमिलनाडु सरकार मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। डीएमके ने आरोप लगाया कि ईडी ने सेंथिल बालाजी को इस तरह परेशान किया कि उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो गईं।



*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें