कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी का छापा| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. सीकर में डोटासरा के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है. तो वहीं दौसा में MLA ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर भी छापे की सूचना मिल रही है. पेपर लीक कांड से जोड़कर ईडी की इस कार्रवाई को देखा जा रहा है. ईडी की कार्रवाई जयपुर, सीकर और दौसा में चल रही है. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी की टीम सर्च कर रही है.
ईडी की इस कार्रवाई को फिलहाल राजस्थान के पेपर लीक कांड से जोड़कर देखा जा रहा है. सीआरपीएफ की सुरक्षा में ईडी की रेड चल रही है. बता दें कि निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला पर पहली बार ईडी ने कार्रवाई की है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही हुडला ईडी के रडार पर थे. वहीं पेपर लीकर केस को बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल लगातार उठाते रहे हैं.
नागौर और डीडवाना में भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले नागौर और डीडवाना जिले में ईडी की टीम ने कार्रवाई की थी. पेपर लीक मामले को लेकर ईडी की टीम खारिया गांव के रहने वाले राहुल भाकर और सुरेंद्र भाकर के घर पर पहुंची थी और पेपर लीक मामले से जुड़े मामले में पूछताछ की थी. इसी तरह चकढाणी गांव के यजुवेंद्र जांगड़ी के घर पर भी तलाशी हुई थी. कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने घरों के साथ आस-पास के परिसर को भी घेर लिया था और मीडिया के साथ बाकी लोगों का भी प्रवेश बंद कर दिया गया था.
राजेन्द्र सिंह गुढ़ा का दावा
गहलोत सरकार से बर्खास्त होने के बाद लाल डायरी लेकर आने वाले राजेन्द्र सिंह गुढा ने एक बार फिर बयान दिया था. उदयपुरवाटी विधायक और शिवसेना नेता राजेन्द्र गुढा ने कहा था कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत का दावा किया है. उस लाल डायरी में जीत का दावा नहीं, जेल का दावा है. उन्होंने कहा लाल डायरी जल्द ईडी को सौंप देंगे.


%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)