दिल्ली एनसीआर में कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के कई तेज झटके | #NayaSaveraNetwork

दिल्ली एनसीआर में कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के कई तेज झटके  #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाके में धरती जोर से कांपी है। दरअसल यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप के तेज झटकों के चलते दिल्ली में काफी देर तक धरती हिलती रही, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुले स्थान पर आ गए हैं। घटना पर विवरण का इंतजार है। राजधानी दिल्ली में इस भूकंप का आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहा। वहीं नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप आज यानी मंगलवार 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर आया।  इसका केंद्र नेपाल में रहा।  इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 10 किमी रही। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 रही।  

भूकंप के इस तेज झटके के लगते ही लोग घरों और दफ्तरों से बाहर आने लगे।  ऐसा भी माना जा रहा है कि, इस भूकंप से भारी नुकसान हो सकता है। भूकंप की तीव्रता बेहद ज्यादा है।  इससे जनहानि होने की भी आशंका है। वहीं उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें