तेलंगाना के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- टी राजा को फिर से टिकट, 3 सांसद भी मैदान में उतारे
तेलंगाना. बीजेपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयानबाजी करने वाले विधायक टी राजा सिंह को बीजेपी ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वह फिर से गोशामहल सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने इससे पहले उनका निलंबन रद्द कर दिया. उन्हें पिछले साल अगस्त में पार्टी ने निलंबित कर दिया था और पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए पुलिस ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था.
कैंडिडेट की अपनी पहली लिस्ट में पार्टी ने तीन सांसदों को टिकट दिया है, जिसमें अरविंद धर्मपुरी, सोयम बापू राव, बंदी संजय कुमार शामिल हैं. बीआरएस से आए इटेला राजेंदर को हुजुराबाद से टिकट दिया गया है. बीजेपी में शामिल होने से पहले वह इसी सीट से विधायक थे. बीजेपी की पहली लिस्ट में 12 महिला उम्मीदवार भी हैं.