BREAKING

भायंदर: विश्व शांति की कामना के साथ संतोष दीक्षित ने कराया सुंदरकांड पाठ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। विश्व शांति और मानव कल्याण की कामना के साथ मीरा भायंदर के लोकप्रिय समाजसेवी तथा बीजेपी नेता संतोष दीक्षित ने कल रामदेव पार्क के श्वेता रेजिडेंसी स्थित बीजेपी कार्यालय में सुंदरकांड पाठ और भक्ति गीतों का भव्य आयोजन किया। भारी संख्या में उपस्थित भक्त रात 10 बजे तक भक्ति गीतों पर झूमते रहे। पत्रकारों से बात करते हुए संतोष दीक्षित ने कहा कि इस समय पूरे विश्व में अशांति का माहौल है। जगह-जगह युद्ध होने से मानवता खतरे में पड़ गई है। 

इसलिए उन्होंने विश्व शांति और मानवता की रक्षा की कामना करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन सिंह ठाकुर, ब्रजेश सिंह, वासुदेव बिल्डर, आशीष द्विवेदी, राज पाठक, कृष्णा सिंह, पिंटू चौबे, विशाल, योगेश शुक्ला, राजेश सिंह, सुनील तिवारी, विवेक शुक्ला, योगेश दुबे, सुरेश यादव, धर्मेंद्र पाल, लकी दीक्षित, राहुल पांडे, अभिषेक सिंह, बीरू सिंह, संजीव सिंह, प्रफुल्ल मिश्रा, अरविंद यादव, प्रज्वल उपाध्याय, संदीप त्रिपाठी, निशा ठाकुर, सारिका सिंह और रेनू त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें