भायंदर: रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय पहचान: कृपाशंकर | #NayaSaveraNetwork

भायंदर: रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय पहचान: कृपाशंकर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • धर्मपत्नी के साथ रामलीला देखने पहुंचे पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे

भायंदर। रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय पहचान होने के साथ-साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्रेरणादायक गाथा है, जिसने पूरे विश्व को प्रभावित किया है। मीरा भायंदर रामलीला समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आरएनपी पार्क, भायंदर पूर्व स्थित राहुल स्पोर्ट्स ग्राउंड में चल रही आठवें दिन की रामलीला में सम्मानित अतिथि के रूप में पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। 

भायंदर: रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय पहचान: कृपाशंकर | #NayaSaveraNetwork

कार्यक्रम में विशेष रूप से अपनी धर्मपत्नी प्रशासनिक अधिकारी श्वेता पांडे के साथ उपस्थित मीरा भायंदर, वसई विरार के पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने कहा कि बचपन से ही वे रामलीला से प्रभावित रहे। उनके पिता रामलीला में अंगद का पाठ किया करते थे। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया। 

भायंदर: रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय पहचान: कृपाशंकर | #NayaSaveraNetwork

रामलीला समिति द्वारा कार्यक्रम में आए भाजपा नेता एडवोकेट अखिलेश चौबे, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजमोहन पांडे, पत्रकार श्रीनारायण तिवारी, समाजसेवी विजय जगपति तिवारी, एडवोकेट बी के सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, बैजनाथ मिश्रा, गायक सुरेश शुक्ला ,संजय दुबे, एडवोकेट उमेश मिश्रा, मुन्ना पांडे समेत अनेक गणमान्य लोगों का समिति के प्रमुख मार्गदर्शन पंडित लल्लन तिवारी, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, पुरुषोत्तम पांडे, उमाशंकर तिवारी, अभयराज चौबे, अदालत पांडे और बृजेश तिवारी द्वारा सार्वजनिक सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार मिश्र ने किया।


*Happy Navratri & Dussehra : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*व्यवसायी और समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर व उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नवरात्रि एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ