प्रयागराज: सेंट जोसेफ़ के अथर्व ने स्वर्ण और प्रबहल ने जीता कांस्य | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सीआईएससीई नेशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स का आयोजन बिशॉप को-एडू स्कूल कल्याणी नगर पुणे महाराष्ट्र में 17 से 19 अक्तूबर तक किया गया। इसमें टेबल टेनिस बालक अंडर 17 टीम स्पर्धा में प्रयागराज के अथर्व श्रीवास्तव और अर्पित श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश और उत्तरखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। बालक अंडर 17 टीम स्पर्धा में पिछले बार की चैपियन कर्नाटक को अपने ग्रुप मैच में एक संघर्षपूर्ण मैच में 3-2 से हराते हुए अथर्व श्रीवास्तव ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल को 3-2 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में मेजबान महाराष्ट्र और गोवा की टीम में एक संघर्षपूर्ण मैच में 3-2 से मात देते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तरखंड को बालक अंडर 17 टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |