दिल्ली में मंदिर के बाहर मूर्ति को क्षति पहुंचाने के मामले में युवक गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मंदिर के बाहर लगी एक मूर्ति को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने को लेकर 33 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना के दौरान आरोपी शराब के नशे में था। उन्होंने बताया कि संगम विहार निवासी शिरपाल सिंह (48) ने शुक्रवार को एक व्यक्ति के गुप्ता कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर के बाहर लगी एक मूर्ति को पत्थर से क्षति पहुंचाने की सूचना दी थी।