नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रोटरी क्लब डाउन टाउन ने सोमवार को महिला सदस्यों के साथ धूमधाम से तीज उत्सव मनाया। महिलाओं ने ड्रीम गर्ल व देशी गर्ल थीम पर रैंप वाक कर अदा बिखेरी। भुल्लनपुर स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत उन्नति जैन के गणेश वंदना से की। क्लब की फर्स्ट लेडी श्रुति रस्तोगी ने मुख्य अतिथि प्रतिमा जैन का स्वागत किया। अंकिता अग्रवाल को ड्रीम गर्ल, अनमोल को देशी गर्ल, खुशबू दारुका को मिस फैशनिस्ट व डॉ. आकांक्षा को ब्यूटी विथ ब्रेन का खिताब मिला। फिल्मी गीतों पर नृत्य के साथ कई गेम्स भी हुए।
0 टिप्पणियाँ