नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर लहुराबीर स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) भवन में वृहद रक्तदान शिविर लगा। इसमें आरपीएफ के 17 जवानों ने रक्तदान कर आमजन की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता जतायी। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ. अभिषेक ने कहा कि रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के आरपीएफ पोस्टों पर यात्री सेवा, जल सेवा, योगाभ्यास, श्रमदान, साफ-सफाई व पौधरोपण भी हुआ। डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने टीम के सेवा के संकल्प की सराहना की है। इस मौके पर सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त उग्रसेन सिंह व मुकेश कुमार परमार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ