नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिला कारागार में गुरुवार को चंदौली के न्यायिक, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बंदियों से बातचीत कर जेल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण में चंदौली जिला जज सुनील कुमार, डीएम निखिल टीकाराम, एसपी डॉ. अनिल कुमार व अन्य न्यायिक अधिकारी शामिल थे। नई महिला बैरक का भी अधिकारियों ने निरीक्षण और वहां के प्रबंधों की सराहना की।
करीब दो घंटे तक निरीक्षण में सुरक्षा व सुविधा के विभिन्न बिंदुओं को परखा। चिकित्सालय और रसोई में सफाई व्यवस्था परखी। अधिकारियों ने चंदौली के उन बंदियों की जानकारी ली, जिन्हें विधिक सहायता नहीं मिल पा रही है। उनके लिए विधिक सहायता के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक आचार्य डॉ. उमेश सिंह, जेलर वीरेंद्र त्रिवेदी डिप्टी जेलर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ