नया सवेरा नेटवर्क
उज्जैन. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वो इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंचे और यहां बाबा महाकाल के दर्शन किए. साथ ही राजा भर्तृहरि की गुफा में गए. साधु संतों से भेंट की और गौ सेवा की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उज्जैन पहुंचे. यहां पर उन्होंने सबसे पहले महाकाल लोक के नंदी द्वार से एंट्री की. यह वही नंदी द्वार है जहां से 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया था. योगी आदित्यनाथ महाकाल लोक का दौरा करते हुए महाकाल मंदिर पहुंचे और इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी से मुलाकात की. फिर योगी आदित्यनाथ ने महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में बैठकर करीब 35 मिनट तक पूजन अभिषेक किया.
0 टिप्पणियाँ