दिल्ली: शोरूम की दीवार तोड़कर 25 करोड़ चोरों ने उड़ाए, पुलिस जांच में जुटी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां जंगपुरा के भोगल इलाके में चोरों ने ज्वैलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये के गहने चुरा लिए. बताया जा रहा है कि चोरों ने हीरे और सोने की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया. जिस समय चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय शोरूम बंद था. मामले की सूचना मिलते ही निजामुद्दीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

  • दीवार में छेद कर शोरूम के स्ट्रांग रूम में पहुंचे चोर

पुलिस ने बताया कि जंगपुरा का मार्केट सोमवार को बंद रहता है और रविवार रात को दिल्ली के भोगल इलाके में स्तिथ उमराव ज्वेलर्स को बंद करने के बाद जब शोरूम के मालिक मंगलवार को दुकान पहुंचे तो इसका पता लगा. पुलिस को शक है कि चोरी रविवार को हुई होगी. बताया जा रहा है कि चोर शोरूम की दीवार में छेद कर शोरूम के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचे और करीब 25 करोड़ रुपये की ज्वैलरी गायब कर दिया.

  • शोरूम खोलते ही उड़ गए मालिक के होश

उमराव ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि मंगलवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि शोरूम में रखी सारी ज्वैलरी गायब थी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें