नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'जिगरा' का टीजर रिलीज हो गया है। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पेश कर रहे हैं आपके सामने एक बेहद प्रतिभाशली निर्देशक वासन बाला और धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'जिगरा'। धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद से लेकर अब उनके साथ एक फिल्म का निर्माण करने तक कई मायनों में ऐसा लगता है कि जहां से मैंने शुरुआत की थी, वहां से अब एक चक्र पूरा कर लिया है।' फिल्म जिगरा को धर्मा प्रोडक्शन और इटरनल सनशाइन के बैनर तले बनाया जा रहा है। जिगरा 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।
0 टिप्पणियाँ