मुंबई: हिंदी महोत्सव में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ नाटक का मंचन सफल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी और एसएनडीटी महिला महाविद्यालय, हिंदी-विभाग ने 27 सितंबर को 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' नाटक का मंचन आयोजित किया गया। पाटकर सभागृह में आयोजित नाट्यप्रस्तुति का शुभारंभ दीप-प्रज्वलन और महाराष्ट्र राज्य गीत से हुआ। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से पूरे परिसर को अमृतमय कर दिया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में एसएनडीटी विश्वविद्यालय की कुलगुरु डॉ उज्वला चक्रदेव ने कहा कि अकादमी द्वारा नयी पीढ़ी को जोड़ कर आयोजित यह कार्यक्रम उनमें भाषा-साहित्य और भावनाओं के प्रति ऊर्जा का संचार करेगा। प्रकुलगुरु डॉ रूबी ओझा ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से संबंधित कार्यक्रम करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष शीतला प्रसाद दुबे ने कहा -यह सुखद संयोग है कि महर्षि कर्मवीर कर्वे द्वारा नारी शिक्षा हेतु स्थापित विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कुलगुरु, प्रकुलगुरु, प्राचार्या के साथ नाटक की निर्देशिका जूली तेजवानी नारीशक्ति का परिचय दे रही हैं।
अकादमी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों और हिंदी सेवी संस्थाओं के साथ कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्येक स्तर के विद्यार्थियों तक पहुंचना चाहती है। उन्होंने कहा कि व्यावहारिक जीवन में संबंधों और भावनात्मकता का भी महत्वपूर्ण स्थान होता है,जो नाटक के केंद्र में है। प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा ने स्वागत करते हुए अतिथियों को सम्मानित किया। वरिष्ठ उद्घोषक आनंद सिंह ने संचालन और अकादमी के सदस्य सचिव सचिन निंबालकर ने आभार ज्ञापित किया। प्राध्यापकों और विद्यार्थियों से खचाखच भरे सभागृह ने नाट्यप्रस्तुति का आनंद लिया।
![]() |
Advt. |