मुम्बई: पासबाँ-ए-अदब की सफल अनुभूति | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुम्बई. संस्कृति, साहित्य एवं हिंदी भाषा को लेकर सतत रूप से सेवारत पासबाँ-ए-अदब द्वारा आयोजित कार्यक्रम "अनुभूति" को लोगों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला। वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी कैसर खालिद के मार्गदर्शन तथा डायरेक्टर दानिश शेख के कुशल संयोजन में दक्षिण मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण सभागार में 16-17 सितंबर को आयोजित इस समारोह में विविध आयोजन हुए। 

"अनभूति" के पहले दिन ओपन माइक, करियर मार्गदर्शन, हिंदी क्विज, कविता संग कथक, श्रेष्ठ हिंदी शिक्षक सम्मान एवं कवि सम्मेलन तथा दूसरे दिन युवा कवि सम्मेलन, अनूप जलोटा की प्रस्तुति, वरिष्ठ हिंदी सेवियों एवं संस्थाओं के लिये दुष्यंत सम्मान प्रदान किया गया।

मेरा सफर कार्यक्रम के तहत कुमुद मिश्रा एवं रिचा चड्ढा ने अपनी जीवन यात्रा को लोगों से साझा किया। इस दौरान फ़िल्म, साहित्य, शिक्षा, प्रशासन एवं समाजसेवा से जुड़े लोगों की भारी उपस्थिति रही।


  • जमुना प्रसाद उपाध्याय को पासबाँ-ए-अदब लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान

डॉ. राय को श्रेष्ठ हिंदी शिक्षक सम्मान
इस दौरान संस्था द्वारा जमुना प्रसाद उपाध्याय को "पासबाँ-ए-अदब लाइफ टाइम अचीवमेंट" सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री उपाध्याय को यह सम्मान पदमश्री अहमद हुसैन एवं मोहम्मद हुसैन और पदमश्री अशोक चक्रधर के हाथों प्रदान किया गया।

  • डॉ. राय को श्रेष्ठ हिंदी शिक्षक सम्मान

पासबाँ-ए-अदब द्वारा के.सी. कॉलेज हिंदी-विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर एवं नवभारत के वरिष्ठ उप संपादक डॉ. अजीत कुमार राय को "श्रेष्ठ हिंदी शिक्षक सम्मान" से सम्मानित किया गया। डॉ. राय को यह पुरस्कार शनिवार शाम मुंबई विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कुलकर्णी, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष प्रो. शीतला प्रसाद दुबे, मुंबई विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. करुणा शंकर उपाध्याय तथा वरिष्ठ आई पीएस अधिकारी कैसर खालिद द्वारा प्रदान किया गया। बता दें कि श्रेष्ठ हिंदी शिक्षक का चयन विद्यार्थियों द्वारा किये गए भारी संख्या में वोट एवं निर्णायक मंडल द्वारा समग्र अकादमिक मूल्यांकन के बाद किया जाता है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ