नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर श्री गणेशोत्सव के प्रथम दिन श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना हुई। श्री चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान के साथ स्थानीय प्लेटिनम प्लाजा के पास के मूर्तिकारों के पास से श्रीगणेश की प्रतिमा गाजे-बाजे के साथ लेकर गए। इसके बाद उनके निवास पर पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। इसके पहले मुख्यमंत्री ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, विघ्नहर्ता भगवान गणेश समस्त संसार की समस्याओं को दूर कर आत्म-उत्थान का मार्ग प्रशस्त करें। सबके दु:ख दूर हों, ऋद्धि-समृद्धि आये, चारों ओर खुशहाली हो, यही कामना है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ