नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा को विभिन्न आरोपों में निलम्बित करने के विरोध में परिषदीय शिक्षकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी मदन कुमार को सौंपा। मांग की कि प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई करने वाले शिक्षक विरोधी बीएसए बदायूं के विरूद्व दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जिलाध्यक्ष बदायूं को तत्काल बहाल किया जाए। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बदायूं बीएसए के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं होती तो जिले के सैकड़ों शिक्षक 20 सितंबर को बदायूं जाकर प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री शिव बहादुर सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना मिश्रा, मनीष कुमार तिवारी, अरूण कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र शुक्ल (दीपक), सैयद बहार आलम, हरित जेदली, बृजेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव, नागेन्द्र प्रताप सिंह, मो. हसीब अहमद सिद्दकी, दीप नारायण यादव, मनी लाल, अमर कुमार सिंह, राजेन्द्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र नारायण त्रिपाठी, शेखर सरन राय, कृष्ण कान्त कुशवाहा, प्रेम चन्द्र पटेल, दिनेश कुमार मिश्र, रानी गुप्ता व मुचकुन्द मिश्र आदि मौजूद थे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ