नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। कीडगंज पुलिस ने मंगलवार को बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया। दो बाइक चोर को पकड़कर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद की। इस गैंग में शामिल तीसरा आरोपी फरार है। वह एक एजीए की बाइक लेकर भागा हुआ है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कीडगंज एसओ अनिल भगत व क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को पूरामुफ्ती निवासी अलीम और अलमान को चेकिंग के दौरान पहलवान वीर बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की बाइक मिली। पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी की अन्य पांच बाइक और एक स्कूटी बरामद की।
पुलिस की जांच में पता चला कि प्रयागराज से लेकर फतेहपुर तक बाइक चोरी करते थे। एक बाइक कीडगंज, दूसरी पूरामुफ्ती और तीसरी फतेहपुर से चोरी की थी। इनका साथी गुलजार फरार है। पुलिस की मानें तो ये बाइक चोरी करने के बाद ग्रामीण इलाकों में पांच से सात हजार रुपये में एक बाइक बेच देते थे। वहीं सिविल लाइंस पुलिस ने भी बाइक चोरी के आरोप में कैंट निवासी संतोष भारतीय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि उसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है।
0 टिप्पणियाँ